ARARIA || व्यू क्लासेस के तत्वाधान में अररिया के फारबिसगंज , भागकोहलिया कीर्तनिया चौक स्थित व्यू क्लासेस, में आज अररिया जिला ओपन निशुल्क प्रतियोगिता का प्रथम संस्करण का आयोजन प्रातः 11:00 बजे व्यू क्लासेज प्रिंसिपल श्री मुकेश कुमार एवं नवदीप खिलाड़ी श्रीश द्वीपों के मध्य परंपरागत शतरंज के मोहरे को चलकर किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिट्रेटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में अररिया के विभिन्न हिस्सों से कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता कुल 5 चरणों में रैपिड फॉर्मेट (10 मिनट +5 सेकेंड) में खेला गया।
प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए रवि प्रकाश ने कुल 5 अंकों में से 4.5 अंक हासिल करके प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया वहीं द्वितीय स्थान पर बकल्स के आधार पर हिमांशु शेखर 4.5/5 अंकों के साथ एवं तृतीय स्थान पर 4/5 अंकों के साथ ऋषव कुमार एवं चतुर्थ स्थान पर ३.5/5 अंकों के साथ श्रीश देओदीप एवं पंचम स्थान पर 3/5 अंकों के साथ परीक्षित राज रहे।
आर आई टी के अमन कुमार को ओवर आल प्रदर्शन के लिए व्यू क्लासेज द्वारा पुरिस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि राशिद हुसैन(रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्राचार्ज) एवं विशिष्ट अतिथि फारबिसगंज के डीएसपी की धर्मपत्नी प्रिया जी , अमृत बैद (मैनेजर बैंक ऑफ़ बरोदा ,क्रेडिट डिपार्टमेंट),प्रतियोगिता निर्देशक ईशा जयसवाल, विशाल कुमार झा (ट्रू सॉफ्ट टेक्नोलॉजी के सीईओ एवं व्यू क्लासेज डायरेक्टर) , अजय कुमार मिश्रा , माला झा , मुकेश कुमार, रिमझिम रानी,शुभम कुमार, प्रशांत कुमार, आदित्य कुमार ,वरुण कुमार , मोना झा एवं मंचासीन तमाम गणमाण्य जनों द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया।
विशिष्ठ अतिथि माला झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में व्यू क्लासेज के द्वारा भी हम लोग प्रयास करेंगे की बच्चों को शतरंज प्रशिक्षण दिया जाए जिससे खिलाड़ी के खिलाड़ी कुमार गौरव एवं सौरभ आनंद जो कि बिहार के एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई प्रतियोगिता अपने नाम की है इनके जैसे और भी अररिया में खिलाड़ी निकाल कर आए इसके लिए व्यू क्लासेज तमाम प्रयास करेगी। आने वाले समय में शतरंज की गतिविधियों को और भी सशक्त रूप से निरंतर करवाने की प्रयास की जाएगी।
रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल राशिद हुसैन कहा कि बच्चे इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहें। हार जीत तो खेल का एक पहलू है,आज के समय में आप शतरंज जैसे मानसिक खेल के साथ जुड़कर उसे खेल रहे हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि शतरंज एक खेल ही नहीं बल्कि मानसिक चेतना को एकाग्र एवं स्पष्ट दृष्टि देने का कार्य करता है। व्यू क्लासेस के डायरेक्टर सह प्रतियोगिता प्रायोजक विशाल कुमार झा ने बताया की हर वर्ष यह प्रतियोगिता भव्य तरीके से करायी जसएगी और बच्चों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने का मन्त्र बताया ।
वहीं धन्यवाद ज्ञापन व्यू क्लासेस के प्रिंसिपल श्री मुकेश कुमार ने किया और बताया कि बच्चों प्रांगण में आए बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हीं बच्चों के माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ आने वाले समय में शतरंज का अररिया में भी इसी तरह विकास हो इसकी कामना की।


Post a Comment