Top News

BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन–1: दूसरे दिन फारबिसगंज, मुज़फ्फरपुर और दरभंगा का दबदबा

​फारबिसगंज: बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (BPMYM) द्वारा आयोजित 'स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन–1' के दूसरे दिन मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात हुई। रोमांचक मुकाबलों के बीच फारबिसगंज, मुज़फ्फरपुर और दरभंगा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
​दिन का पहला मैच फारबिसगंज और भागलपुर के बीच खेला गया। फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भागलपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
​लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय दिया और 11वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर 151 रन बना लिए। 6 विकेट से मिली इस जीत के नायक सौरव अग्रवाल रहे, जिन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
​पिंटू गोयल डायरेक्टर, पाठशाला स्कूल ने कहा कि फारबिसगंज की टीम ने आज मैदान पर अद्भुत तालमेल दिखाया। खिलाड़ियों का जोश बता रहा है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं।"
लायंस क्लब अध्यक्ष ​सीए दीपक अग्रवाल मीडिया से कहा कि पूरी टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। खेल भावना और कौशल का बेहतरीन संगम देखने को मिला।"
​दूसरा मैच कटिहार और मुज़फ्फरपुर के बीच हुआ। मुज़फ्फरपुर ने टॉस जीतकर कटिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कटिहार की टीम 12 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। मुज़फ्फरपुर ने जवाबी पारी में बेहद आसानी से खेलते हुए महज 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 113 रन बना लिए और 8 विकेट से मैच जीत लिया। दीपक शर्मा को उनके बेहतरीन स्पेल (22 रन देकर 3 विकेट) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
​निशांत गोयल (प्रांतीय खेलकूद संयोजक) ने कहा कि टूर्नामेंट अपने पूरे शबाब पर है। मुज़फ्फरपुर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही आज विश्वस्तरीय रही।"
​तीसरे मैच में दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। किशनगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट पर 160 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। हालांकि, दरभंगा के बल्लेबाजों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। आर्यन सिंघानिया को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
​टूर्नामेंट की सफलता पर प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ ने कहा, "आज के मैच न केवल रोमांचक थे, बल्कि युवा खिलाड़ियों के अनुशासन ने भी प्रभावित किया। मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास समाज के युवाओं को जोड़ने में सफल सिद्ध हो रहा है।"
​वही, फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "स्थानीय स्तर पर इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं। 
​फारबिसगंज बनाम कटिहार
​किशनगंज बनाम भागलपुर
​दरभंगा बनाम मुज़फ्फरपुर
​ पूरा मैदान दर्शकों के शोर और उत्साह से गुंजायमान रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post