फारबिसगंज ।| 56वीं बटालियन एसएसबी द्वारा आयोजित बॉर्डर यूनिटी रन के तहत मैराथन दौड़ में नोबेल नवल अकैडमी फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मैराथन का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना रहा।
मैराथन दौड़ में विद्यालय की छात्रा रितिका, प्रीति, गुनगुन, कावेरी, चांदनी, सुहानी तथा छात्र रोहन, अभिनव, सोनू, सचिन, अखिल, विशाल, अबू समा, हिमांशु और अनिकेत शामिल रहे। बच्चों ने बाल विवाह, बाल मजदूरी, सर्व शिक्षा अभियान एवं नशा मुक्ति जैसे सामाजिक दोषों के विरुद्ध संदेश देते हुए दौड़ में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य ज्योति सिंह एवं निदेशिका श्वेता सुमन भी उपस्थित रहीं और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 56वीं बटालियन एसएसबी की सराहना की गई। मैराथन के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास सराहनीय रहा।
Post a Comment