Top News

जिले में आपदा से निपटने के लिए बैठक आयोजित, राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के प्रतिनिधि हुए शामिल

अररिया : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली से आए प्रतिनिधियों एवं जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अररिया जिला में प्राधिकरण स्तर से किए जा रहे कार्यों के साथ साथ राहत एवं बचाव संबंधी कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अंजनी कुमार भी उपस्थित थे।
          नई दिल्ली से आए प्राधिकरण के प्रतिनिधियों को जिला में उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक जिला में उपलब्ध संसाधनों की विवरणी हेतु आई०डी०आर०एन० पोर्टल को विकसित किया गया है। जिसपर जिले में उपलब्ध संसाधनों की विवरणी प्रविष्ट की जाती है, ताकि किसी आपदा के दौरान उक्त राहत व बचाव सामग्रियों का सुगमतापूर्वक उपयोग किया जा सके। इसके अलावा आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं बेहतर प्रबंधन हेतु तकनीकी संस्थानों की सहायता लेने पर भी जोर दिया गया।प्रतिनिधियों द्वारा किसी आपदा के प्रबंधन की दिशा में बेहतर प्रतिक्रिया के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
          बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आपदाओं की पूर्व तैयारियों को पूर्ण करते हुए उनके लगातार अनुश्रवण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता अररिया आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्ता राजस्व अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, जिला कृषि पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी अररिया सहित आपदा प्रबंधन कार्यों से जुड़े विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post