अररिया जिला वोटर अधिकार यात्रा के प्रभारी नदीम जावेद ने फारबिसगंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में 24 तारीख को राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जन संवाद कर लोगों को अधिक से अधिक वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए कहा।
वहीं शहर से सटे दरभंगिया टोला वार्ड नंबर 12 में भी नदीम जावेद ने जाकर लोगों को जागरुक कर 24 तारीख को आ रहे हैं भारत के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच कैंपियन किया
वहीं नदीम जावेद ने कहा कि वोट चोरी कर सत्ता में आई भाजपा सरकार लोगों को बरगलाने का काम कर रही है वहीं बिहार में नीतीश सरकार SIR के नाम पर लोगों को काफी परेशान कर रही है कितने जीवित को मृत घोषित किया जा रहा हैं
वही सद्दाम प्रधान फारबिसगंज, नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद इरशाद सिद्दीकी,मुमताज सलाम ,शाकिर हुसैन ,अनीश आलम ,गौरव कुमार मासूम अंजार , शाहजहां शाद ,सन्नी खान, मेहराब ,बबलू सिद्दीकी ,अमन राजा आदि से जनसम्पर्क में साथ रहे l
Post a Comment