Top News

राहुल गांधी को के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर अररिया जिला पर्यवेक्षक ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 अररिया जिला वोटर अधिकार यात्रा के प्रभारी नदीम जावेद ने फारबिसगंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में 24 तारीख को राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जन संवाद  कर लोगों को अधिक से अधिक वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए कहा।
 वहीं शहर से सटे दरभंगिया टोला वार्ड नंबर 12 में भी नदीम जावेद ने जाकर लोगों को जागरुक कर 24 तारीख को आ रहे हैं भारत के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच कैंपियन  किया 
वहीं नदीम जावेद ने कहा कि वोट चोरी कर सत्ता में आई भाजपा सरकार लोगों को बरगलाने का काम कर रही है वहीं बिहार में  नीतीश सरकार SIR के नाम पर लोगों को काफी परेशान कर रही है कितने जीवित को मृत घोषित  किया जा रहा हैं 
वही सद्दाम    प्रधान फारबिसगंज, नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद इरशाद सिद्दीकी,मुमताज सलाम ,शाकिर हुसैन ,अनीश आलम ,गौरव कुमार मासूम अंजार , शाहजहां शाद ,सन्नी खान, मेहराब ,बबलू सिद्दीकी ,अमन राजा आदि से जनसम्पर्क में साथ रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post