Top News

वियतनाम में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गगनदीप कुमार को मिला होमियो लीजेंड अवॉर्ड

अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के बथनाहा स्थित वासुदेव होमियोपैथी क्लिनिक के  चिकित्सक डॉ. गगनदीप कुमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होमियो लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 21 अगस्त को आयोजित वियतनाम इंटरनेशनल होम्योपैथिक समिट में प्रदान किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेल्सन - होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें कई देशों के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, शोधकर्ता शामिल हुए। बताते चले कि डॉ. गगनदीप कुमार को यह - सम्मान उनके दीर्घकालिक - समर्पण, चिकित्सा के प्रति प्रतिबद्धता और गंभीर रोगों के प्रभावशाली होम्योपैथिक उपचार में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। वे वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुलभ और प्रभावी होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं। डॉ. गगनदीप ने गठिया, सायटिका, त्वचा, किडनी,महिला,वृद्धावस्था,बांझपन,बवासीर, पथरी, मूत्र रोग, बच्चों के जटिल रोगों के सफल उपचार से चिकित्सा क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। इस सम्मान के लिए चयन होने की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एवं आस-पास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है। कई चिकित्सक संघों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉ. गगनदीप कुमार को बधाई दी है।

वही डॉ. गगनदीप कुमार ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे अररिया जिले के लिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post