Top News

अमन मिश्रा की स्मृति में भव्य टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 27 जनवरी से जोगबनी में होगा आगाज़

अररिया जोगबनी : स्थानीय खेल जगत के लिए गौरव का विषय बनने जा रहा अमन मिश्रा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 27 जनवरी से जोगबनी हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर रविवार सुबह प्रशांत क्रिकेट क्लब के सदस्यों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आयोजन को भव्य और सफल बनाने पर विस्तार से मंथन किया गया।

यह टूर्नामेंट कुछ माह पूर्व आईसीपी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गए जोगबनी इंद्रानगर वार्ड संख्या–4 निवासी, होनहार एवं उभरते क्रिकेटर अमन मिश्रा की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। अमन मिश्रा अपने खेल कौशल और अनुशासन के कारण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनकी यादों को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशांत क्रिकेट क्लब ने इस प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में बिहार, नेपाल, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की मजबूत टीमें भाग लेंगी। इससे जोगबनी एक बार फिर अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियों का केंद्र बनेगा। पूर्व में भी इसी मैदान पर कई सफल और ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं।

इस बार दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले डे-नाइट कराने की तैयारी है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा, जो अमन मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगा।

खेल प्रेमियों में इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों को विश्वास है कि यह प्रतियोगिता न केवल क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देगी, बल्कि दिवंगत खिलाड़ी अमन मिश्रा को सच्ची श्रद्धांजलि भी सिद्ध होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post