Top News

ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी

अररिया : रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर स्थानीय ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने घरों से दूर देश की सीमा को सुरक्षित रखने में तैनात SSB 56वी बटालियन के जोगबनी शाखा के जवानो को बहनो की कमी महसूस नहीं होने दिया और कैम्प में मौजूद सभी जवानो के हाथों में रक्षा सूत्र के साथ साथ तिलक, रोली और आरती उतार कर जवानो के हाथों में राखी बाँध कर सभी से आशीर्वाद लिया।
इस दिल को छू लेने वाली समय में ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं में रिया धर, स्वस्तिका साह, नेहा ठाकुर, छात्राओ में सुधा कुमारी, फरहत सुल्ताना, आलिया हसन, शाक्षी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, वर्षा कुमारी ने अपने कर्तव्य का पालन किया.
इस अवसर पर स्कूल के ऑफिस इंचार्ज उज्जवल तरफदार को SSB में कार्यरत बहनो ने भी राखी बाँध कर आशीर्वाद लिया.
जोगबनी कैम्प में पदास्थापित ऐ एस आई हितेश चंद्र देकल, एन. रंजीत सिंह, करार अहमद, चितरंजन कुमार, आनंद करार, सतेन्द्र कुमार, लिज़ा मल्लिक, ऋतू कुमारी, पिंकी कुमारी, चयनिक दास, जयंती एस., आदि जवानों ने सभी भाई और बहनो को आशीर्वाद दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post