अररिया : ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी से अंडर 14 बालक वर्ग में सी बी एस ई के द्वारा झारखंड बिहार जोन में झारखंड के गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में कबड्डी खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चो के साथ जा रहे प्रयागराज के कोच विकाश कुमार ने बताया की सभी 12 बच्चो को बेहतरीन तैयारी कराई गई है और पिछले साल की तरह ही ये अपना और अपने स्कूल का नाम रौशन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आर्यन गुप्ता, हर्षवर्धन, अनश रॉय, अयान अंसारी, गोलू, प्रीतम कुमार, किसन कुमार, मोहम्मद फ़ज़ल, नैतिक राज , मानस कुमार, मोहन, मोहम्मद शाहिल शामिल है.
Post a Comment