फारबिसगंज के महाराणा प्रताप चौक, शिव मंदिर के समीप स्थित एकलव्य सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स का रविवार दिनांक 14 सितंबर को भव्य उद्घाटन हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्रीमान मंचन केसरी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं आर्टिस्ट रितु सिंह, प्रकाश ग्रुप के डायरेक्टर श्री विजय प्रकाश सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बच्चों और खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कला और खेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। योगासन टीम के कौशल ने दर्शकों को हैरान कर दिया, वहीं बेटियों ने सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन कर समाज को “बेटियां सबकुछ कर सकती हैं” का सशक्त संदेश दिया।
यह सेंटर अब वुशु, ताइक्वांडो, क्रिकेट, स्केटिंग, जिम्नास्टिक, योगासन, डांस और म्यूजिक जैसी कई विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षित और अनुभवी कोच अब स्थानीय बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे।
कार्यक्रम में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बिहार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन, वुशु एसोसिएशन अररिया, एकलव्य स्पोर्ट्स फारबिसगंज एसोसिएशन, लाइफ सेवियर फाउंडेशन टीम और ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी (ओम शांति) ने विशेष रूप से भाग लेकर बच्चों को फिजिकली और मेंटली फिट रहने का संदेश दिया।
डायरेक्टर सुरज आर्या ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य खेल और कला के माध्यम से युवाओं को नई दिशा देना और उन्हें स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोगी बनाना है।
Post a Comment