Top News

जेनिथ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,जानिए क्या रहा खास

जोगबनी : स्थानीय ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी में महान शिक्षाविद, दार्शनिक, भारत के महामहिम  राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, प्रिंसिपल कविता खान ने सभी शिक्षकों और बच्चो को बधाई दी गई.
अपने सम्बोधन में स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने सर्वपल्ली राधकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और उसके बाद बच्चो को बताया की किस तरह से माँ बाप के बाद आपके जीवन में एक शिक्षक का महत्व है, एक शिक्षक खुद अपने आप को एक मोमबत्ती की तरह जला कर पुरे समाज में रौशनी बिखेरने का काम कर रहा है, एक शिक्षक ही है जो आपको पढ़ना लिखना, बोलना और देश समाज में लायक बनाता है, इन्ही शिक्षकों के द्वारा पढ़े लिखें लोग डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, लेखक, आई ए एस, आई पी एस, आदि बन कर देश विदेश में अपना नाम रौशन करते है.
इस अवसर पर बच्चो ने शिक्षकों को सम्मान में शानदार स्पीच, कविता पाठ, नृत्य, काव्य नाटिका, आदि का मंचन कर सभी का मन मोह लिया.
इस प्रोग्राम का सफल संचालन कोरडीनेटर राजू झा और स्कूल कैप्टन आस्था अर्पित ने किया तथा कोरियोग्राफर बिपिन चौधरी, सूर्या और म्यूजिक टीचर अरमान अली के द्वारा तारासे गए बच्चो ने अपने अपने हुनर का जलवा बिखेरा.
इस अवसर पर डी एन विश्वास, अभिनव कुमार, अमित झा, राजीब भट्टचार्य, आदि ने भी अपने अपने विचार साझा किये.
जूनियर ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी के सभी शिक्षिको के साथ कोरडीनेटर सुनीता बनर्जी को प्रिंसिपल कविता खान के द्वारा उपहार प्रदान किया गया.
अंत में निदेशक खुर्शीद खान और प्रिंसिपल कविता खान ने ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल के सभी 50 शिक्षकों को शानदार उपहार दे कर सम्मानित किया जिसमे मुख्य रूप से गणेश ठाकुर, पायल लड्ढा, विवेक गुप्ता, आशीष रंजन, अभिषेक रॉय, पिंकी धर, वर्षा, रवि साह, विकाश, विवेक, आरिफ, इरफ़ान, ऋचा, ज्ञानू, उज्जवल, चुन्ना, दिवेश, बिनोद, सद्दाम, पोरोमिता, आदि थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post