अररिया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर आ रहे ऑब्जर्वर के आवासन संबंधी व्यवस्था हेतु जिला अतिथि गृह अररिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 घोषणा कर दी गई है। बिहार विधान सभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। अररिया जिलान्तर्गत सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्वितीय चरण में मतदान की तिथि 11.11.2025 (मंगलवार) को निर्धारित की गई है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
Post a Comment