फारबिसगंज। स्थानीय प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान VIEW Classes में आज बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था की निदेशक पूजा भारती एवं प्राचार्य मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ नगर के कई होस्टल संचालक, अभिभावक एवं VIEW Classes के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस विशेष अवसर की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। निदेशक पूजा भारती ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षा ही उन्हें नए आयाम प्रदान करती है। प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए मेहनत और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया।
इस अवसर पर संस्था के सक्रिय सदस्य रिमझिम रानी, अंकित कुमार, सुधांशु कुमार, सुनील कुमार सहित VIEW Classes के सभी शिक्षक मौजूद रहे। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल प्रतियोगिताओं और प्रेरक गतिविधियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
दिनभर चले इस उत्सव में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ। वातावरण पूरे दिन आनंद और उत्सव के रंगों से सराबोर रहा।
Post a Comment