अररिया : 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), अररिया द्वारा आज “बॉर्डर यूनिटी रन” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। एसएसबी के इस विशेष कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अररिया विनोद दूहन, पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अंजनी कुमार, माननीय विधायक नरपतगंज देवंती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथि जोगबनी आईसीपी स्थित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से अररिया जिला सहित नेपाल तथा अररिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश के साथ एक बेहतर स्वास्थ्य को लेकर लोगों को प्रेरित करेगा एवं सीमा के दोनों तरफ प्रशासनिक समन्वय के साथ साथ सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी बलों एवं स्थानीय सीमा-निवासियों के बीच आपसी सौहार्द, विश्वास एवं एकता को और अधिक मजबूत करना, साथ ही स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खेलकूद के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।
इस अवसर पर 5 किलोमीटर की मेगा रन का आयोजन दहीपोरा गाँव से बीओपी कुवारी तक किया गया। इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र के विभिन्न बाह्य सीमा चौकियों से तीन-तीन किलोमीटर की पाँच अलग-अलग रन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एसएसबी द्वारा आयोजित यह “बॉर्डर यूनिटी रन” फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सीमा क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग एवं भाईचारे की एक नई मिसाल के रूप में सामने आई। कार्यक्रम में कृते कमांडेंट, 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया सहित एसएसबी के वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Post a Comment