Top News

अररिया : जिला पदाधिकारी ने किया बैठक,देखिये क्या हुआ बैठक में

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न करने, सामग्री प्रबंधन हेतु आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने, वाहनों की उपलब्धता, सुरक्षा/विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन से पर विशेष बल दिये। साथ ही प्रत्येक नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बारी बारी से आदर्श आचार संहिता कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ETPBMS कोषांग, मीडिया एवं MCMC सोशल मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्यूरिटी एवं वेबकास्टिंग, आई.टी. कोषांग, स्वीप कोषांग, सी.पी.एम.एफ कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, जिला नियंत्रण कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाईन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग, बजगृह एवं मतगणना (ई.वी. एम. संग्रहण-सह- मूलभूत संवर्द्धन कोषांग), नाम निर्देशन कोषांग आदि के समीक्षा की गई।

बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता अररिया जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, सहित सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग प्रभारी, नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post