फारबिसगंज : स्थानीय ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर शानदार रंगोली का प्रतोयोगिता के दूसरे दिन बुद्धा हाउस ने अपनी रंगोली की कला का रंग बिखेरा.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुद्धा हाउस ने भगवान बुद्ध पर रंगोली बनाया..।
इस शानदार रंगोली को बनाने में बुद्धा हाउस की नज़ीफ़ा मुमताज़, शाज़िया प्रवीण, शनिघधा पांडा, शाहिना, शाक्षी, माही सिंह, दीपिका, निधि, श्रीशा, प्राची, शिवांगी ने अपनी कला का जादू बिखेरा.
इस अवसर पर इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के निर्णायक निदेशक खुर्शीद खान, बिपिन चौधरी, राजू झा, राजीव भट्टचार्य ने अपने अपने अंक जमा किया.
Post a Comment