अररिया : नरपतगंज प्रखंड के गौडराहा बिशनपुर गांव वार्ड संख्या–06 में सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु मसीह की जयंती के रूप में बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और आकर्षक माहौल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बेचन मंडल द्वारा प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना और भजन के साथ की गई, जिसके बाद पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया। इस अवसर पर यीशु मसीह में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजय मंडल, धीरज कुमार, नीरज कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य कलाकारों ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित भावपूर्ण नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें प्रभु यीशु के जीवन, त्याग और मानवता के लिए उनके बलिदान को जीवंत रूप में दर्शाया गया। वहीं रूबी कुमारी, पार्वती कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य बालिकाओं ने यीशु जयंती पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परमेश्वर के दास सूरज मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का पर्व संपूर्ण विश्व को प्रेम, शांति, क्षमा और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि आज से लगभग 2025 वर्ष पूर्व प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव जाति को पापों से मुक्ति दिलाने के लिए हुआ था, ताकि जो कोई उन पर विश्वास करे, वह नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाए। उन्होंने लोगों से प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में प्रेम व सद्भाव बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार मंडल ने अपने बयान में कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता, सेवा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन हमें सिखाता है कि बिना भेदभाव के सभी से प्रेम करना ही सच्ची आस्था है। विजय कुमार मंडल ने कहा कि आज के समय में जब समाज में वैमनस्य और तनाव बढ़ रहा है, तब ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सभी उपस्थित लोगों के बीच वितरित किया गया और आपसी प्रेम, शांति एवं भाईचारे के संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
गरुड़हा बिशनपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई यीशु जयंती, शांति और प्रेम का दिया गया संदेश
News Bharatwarsh
0
Post a Comment